Tuesday 1st of July 2025 03:39:42 AM
HomeBreaking Newsमारुति और बाइक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत एक गम्भीर

मारुति और बाइक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत एक गम्भीर

घटना को अंजाम दूर खेत मे जा फंसा मारुति


गिरिडीह/जमुआ : जिले के जमुआ प्रखंड के गादी खुर्द घोरमराहा में शुक्रवार को हुई बाइक और मारुति के बीच आमने सामने की टक्कर में जंहा एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वंही घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना में मारुति भी हुआ क्षतिग्रस्त

घटना के बताया जाता है कि जमुआ प्रखंड के महुआटांड गांव निवासी बच्चू महतो और गुल्ली महतो अपने बाइक से बकरी को लेकर बदडीहा से महुआटांड जा रहा था। इसी दौरान घोरमराहा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार मारुति कार संख्या जेएच 10सीडी 8561 ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। घटना में जंहा मौके पर ही बच्चू महतों की मौत हो गई वंही बाइक पर सवार गुल्ली महतो गंभीर रूप से घायल हो गये।

क्षतिग्रस्त बाइक

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मारुति की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद वह सड़क से उतरकर काफी दूर तक खेत मे जा लुढ़की और खेत के मेढ़ में फंस कर बन्द हुई। यह मारुति कार धनबाद का बताया जा रहा है।

घटना में घायल व्यक्ति

घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और मारुति कार सहित मारुति के चालक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वंही पुलिस ने हादसे में गम्भीर रूप से घायल गुल्ली महतो को इलाज हेतु गिरिडीह भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments