Thursday 29th of January 2026 02:04:27 AM
HomeLatest Newsमाओवादियों ने पथ निर्माण में लगी दो जेसीबी को किया आग...

माओवादियों ने पथ निर्माण में लगी दो जेसीबी को किया आग के हवाले

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता /बड़कागांव। माओवादी के मिथिलेश सिंह उर्फ दशरथ महतो और कारु यादव के दस्ते ने लेवी के लिए बड़कागांव थाना क्षेत्र के पटेरिया पानी जंगल में दो जेसीबी को दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया। प्रखंड अंतर्गत आंगो पंचायत स्थित 30 किलोमीटर दूर  अति संवेदनशील  क्षेत्र फटेरिया पानी जंगली रास्ते में बुधवार को माओवादियों ने दिनदहाड़े 12 बजे सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। एक जेसीबी ठेकेदार विजय प्रसाद हजारीबाग और दूसरा बड़कागांव वन विभाग चालक चंदन सिंह की बतायी जा रही है। जेसीबी मशीनो को आग के हवाले करने के बाद नक्सली घने जंगल की ओर चले गए। 

रोड निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य योजना के तहत चलंगदाग से लेकर फटेरिया पानी तक तकरीबन सवा करोड़ लागत राशि से  साढ़े पांच किलोमीटर सड़क निर्माण चल रहा है। इस कार्य के संवेदक विजय प्रसाद हजारीबाग द्वारा कराया जा रहा था। जानकार सूत्रों ने बताया कि मिथलेश और कारु यादव का दस्ता इस क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से भ्रमणशील था। इसी दौरान केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव से केरेडारी थाना प्रभारी ने लगभग एक सप्ताह पहले मिथलेश सिंह के दस्ते के एक मुखबिर को गिरफ्तार किया था। 

मामले को लेकर डीआईजी, एसपी कार्तिक एस, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत, थाना प्रभारी ललित कुमार, सीआरपीएफ एवं अन्य पुलिस जवानों ने उग्रवादियों के खिलाफ सघन छापामारी तेज कर दिया है। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जंगलों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन मालिक एवं ठेकेदार से संबंधित मामले को लेकर पूछताछ  की गई है। जेसीबी ऑपरेटर ने नक्सलियों से कहा था मालिक से बात कर लीजिए। लेकिन उन्होंने एक न सुनी। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा जेसीबी मशीन में आग लगाने के पूर्व कुछ क्षण पहले जेसीबी ऑपरेटर ने नक्सलियों से कहा कि मालिक से बात कर लीजिए। इस बात पर नक्सलियों ने चालक भी को पीटा। परंतु नक्सलियों ने उनकी एक बात न सुनी और जेसीबी को आग हवाले कर दिया। बताया जाता है कि  नक्सली दर्जनभर से अधिक लगभग 20 की संख्या में थे। सभी हथियार से लैस और काले लिबास में थे। घटना के बाद फटेरिया पानी के आसपास गांव में दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments