………………………………….
इंदल के दस्ते ने युवक को उतारा मौत के घाट
………………………………….
चौपारण पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हजारीबाग
………………………………….
मामले की जांच-पड़ताल करने में जूटी हैं पुलिस
………………………………….
चौपारण। माओवादियों ने तीन गोलियां दाग की एक ग्रामीण की हत्या। इस घटना को माओवादी नक्सली इंदल के दस्ते के द्वारा अंजाम देने की बात खुलकर सामने आ रही है। बताते चलें कि चौपारण प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित ग्रामपंचायत दैहर के ग्राम दुरागढ़ा है। जहां कारु उर्फ रितेश पासवान की रविवार की रात में माओवादी के जोनल कमांडर इंदल के दस्ते के लगभग एक दर्जन की संख्या में गांव पहुंच कर रितेश पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से रितेश पासवान दैहर में घर बना कर परिवार के साथ रह रहा था। रितेश पासवान उर्फ कारु पासवान, पिता लखन पासवान उर्फ लेखा पासवान मूल रूप से बिहार राज्य के गया जिले के बोंगिया, थाना मोहनपुर के रहने वाला था। इधर घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस एवं चोरदहा स्थित कोबरा 205 की टीम घटना स्थल पर पहुंची। चौपारण पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। इस मामले की बरही डीएसपी मनीष कुमार, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर चौपारण थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि अभी इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना को माओवादी नक्सलियों ने अंजाम दिया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।