Tuesday 16th \2024f April 2024 08:17:03 PM
HomeLatest Newsमाओवादियों के लिए कुरियर का काम करने वाला सुरेन्द्र उरावं उर्फ आर्यन...

माओवादियों के लिए कुरियर का काम करने वाला सुरेन्द्र उरावं उर्फ आर्यन नामकुम से गिरफ्तार

उज्ज्वल दुनिया \रांची । नामकुम थाना पुलिस में रामपुर रिंग रोड के पास से प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के कूूरियर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कूूरियर का नाम सुरेंद्र उरांव उर्फ आर्यन 22 बताया गया है। इसके पास से भाकपा माओवादी एमसीसीआई लाल सलाम भारत का माओवादी कम्युनिस्ट केंद्र (एमसीसीआई) लिखा हुआ दो पर्चा, एक उत्तरी छोटनागपुर जोनल कमेटी भारत का माओवादी कम्युनिस्ट केंद्र (एमसीसीआई )का लेवी रसीद बुक क्रमांक 101 से 154 तक और माओवादी पर्चा जिस पर तीसरी अदालत एसएसआर लाल रंग से लिखा हुआ कुल 100 पीस बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुबह 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी नक्सलियों का कुरियर क्षेत्र में भ्रमणशील हैं। सूचना के बाद नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने रामपुर रिंग रोड के पास से उसे दौड़ाकर पकड़ा। उसे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र राव उर्फ आर्यन बताया। वह मूल रूप से गुमला के बिशुनपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह मोरहाबादी हातमा भट्ठा कोचा निवासी निर्मल मकान में किराए के रूप में रह रहा था। उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि पूछताछ में बरामद सामानों के बारे में उसने बताया कि यह पर्चा जितेंद्र को अपने दिया था जो कामडारा गुमला का रहने वाला है। इसके खिलाफ नामकुम थाने में दिलीप सोरेन को गोली मारकर घायल करने का भी आरोप है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में बुदि लाल मुर्मू, राजकुमार पांडेय, पीतांबर उरांव ,ओम शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments