Friday 22nd of November 2024 11:45:10 AM
HomeBreaking Newsमहुआडांड़ में अवैध ईंट भट्ठे पर की गई बड़ी कार्रवाई

महुआडांड़ में अवैध ईंट भट्ठे पर की गई बड़ी कार्रवाई

ESZ जोन में संचालित ईट भट्ठा संचालकों के बीच मचा हड़कंप

उज्ज्वल दुनिया/ नितेश जायसवाल

लातेहार ज़िले के महुआडांड़ प्रखंड में संचालित अवैध चिमनी ईंट भट्ठों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। खनन विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पलामू टाइगर रिज़र्व के इको सेंसिटिव जोन में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है। 

डीएमओ (DMO) आनंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने जांचोपरांत अवैध चिमनी आधारित ईंट भट्ठा के संचालक महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सेमरबुढ़नी निवासी सीताराम प्रसाद के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है।


DMO आनंद कुमार ने बताया कि महुआडांड़ उप प्रमुख सरिता जयसवाल के द्वारा भी अवैध इट भट्टा संचालन को लेकर शिकायत दर्ज़ कराई गई थी। पर्यावरण स्वीकृति एवं झारखण्ड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम,झारखंड मिनरल एवं प्रीवेंशन खान एवं खनिज अधिनियम 1957 तथा झारखंड लघु खनिज विकास एवं विनियम अधिनियम का उल्लंघन कर ईट भट्ठे के लिए मिट्टी का उत्खनन कर ईंट का कारोबार किया जा रहा था जिसे लेकर कारवाई की गई है।


वही महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक ने बताया कि कांड संख्या 08/21 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments