लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान की याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति फिर चेताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए अभियान चल रहा है। इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करें। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने कोरोना वायरस की रिकवरी दर को बेहतर बनाने के लिए इलाज की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर गुरुवार को आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने त्योहारों में लगातार पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने के प्रति लोगों को जागरूक करने को हा। लखनऊ और मेरठ में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने इलाज की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।