
आरामदायक बेडरूम, किचन, बाथरूम और चौबीस घंटे बिजली ….इसके साथ ही घर में टीवी, फ्रिज सहित जरुरत के सभी सामान….ऐसा घर खरीदने के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ेगा? 25 से 30 लाख ? लेकिन चेन्नई के रहने वाले अरुण प्रभु ने महज एक लाख रुपये खर्च कर अपने Auto को आरामदायक घर में बदल दिया ।

अरुण प्रभु ने अपने घर में एसी भी लगा रखा है । सोलर प्लेट की वजह से बिजली कभी नहीं कटती । सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये अपने घर का लोकेशन खुद डिसाइड करते हैं । कभी वादियों में तो कभी नदी का किनारा, कभी sea beech पर तो कभी बिल्कुल बीच बाज़ार ।

अरुण प्रभु के घर के interior की आनंद महिन्द्रा ने भी तारीफ की है । उन्होंने ट्वीट कर अरुण प्रभु के innovative thinking की सराहना की ।




