Sunday 14th of December 2025 06:03:33 PM
HomeBreaking Newsमहज एक लाख रुपये में Auto को आलीशान घर में बदला, आनंद...

महज एक लाख रुपये में Auto को आलीशान घर में बदला, आनंद महिन्द्रा ने की तारीफ

चेन्नई के अरुण प्रभु का “Auto House”

आरामदायक बेडरूम, किचन, बाथरूम और चौबीस घंटे बिजली ….इसके साथ ही घर में टीवी, फ्रिज सहित जरुरत के सभी सामान….ऐसा घर खरीदने के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ेगा? 25 से 30 लाख ? लेकिन चेन्नई के रहने वाले अरुण प्रभु ने महज एक लाख रुपये खर्च कर अपने Auto को आरामदायक घर में बदल दिया ।

अरुण प्रभु के innovation की तारीफ

अरुण प्रभु ने अपने घर में एसी भी लगा रखा है । सोलर प्लेट की वजह से बिजली कभी नहीं कटती । सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये अपने घर का लोकेशन खुद डिसाइड करते हैं । कभी वादियों में तो कभी नदी का किनारा, कभी sea beech पर तो कभी बिल्कुल बीच बाज़ार ।

अरुण प्रभु के घर के interior की आनंद महिन्द्रा ने भी तारीफ की है । उन्होंने ट्वीट कर अरुण प्रभु के innovative thinking की सराहना की ।

Auto House का किचन
ऑटो हाउस का बाथरूम
Bedroom cum dinning room
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments