उज्ज्वल दुनिया/मथुरा, 14 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या से सरयूजी नदी का जल लेकर पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत श्रीकृष्ण जन्मभूमि में आयोजित जन्मोत्सव के बाद गुरुवार तड़के अचानक बिगड़ गई। नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने उनका एंटीजन टेस्टिंग कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम योगी ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से बात की है और महंत नृत्य गोपाल दास को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी है।
नृत्य गोपाल दास महाराज हर वर्ष की तरह जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार रात मथुरा सरयूजी नदी का जल लेकर पहुंचे थे। बुधवार की रात्रि श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। गुरुवार तड़के उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ हुई। आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया। तबीयत बिगड़ने के बाद डीएम सर्वज्ञराम मिश्र समेत आगरा के सीएमओ तथा मथुरा सीएमओ संजीव यादव सहित अन्य डॉक्टर इलाज के लिए स्थित बैंक चौराहा स्थित सीताराम आश्रम पहुंचे। साथ ही कोविड-19 की टीम भी आश्रम पहुंची। महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डीएम से फोन पर उनका हाल जाना।