Tuesday 13th of May 2025 12:27:55 PM
HomeLatest Newsममता बनर्जी तीसरी बार बनीं बंगाल की मुख्यमंत्री

ममता बनर्जी तीसरी बार बनीं बंगाल की मुख्यमंत्री

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली। कोरोना गाइडलाइन्स के कारण शपथ ग्रहण समारोह को छोटा रखा गया था। ममता बनर्जी ने अकेले शपथ ली है।

उनके साथ किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं लिया। मंच पर केवल राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी ही मौजूद रहीं। दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया। राज्यपाल ने ममता बनर्जी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही राज्यपाल ने ममता बनर्जी को राज्य में हो रहे हिंसा पर नसीहत भी दी। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का राज होना चाहिए। उम्मीद है ममता संविधान के हिसाब से चलेंगी। जिसके जवाब में ममता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोरोना के खिलाफ लड़ाई रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना बर्दाश्त नहीं होगी, और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments