कोलकाताः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को दोहरा झटका लगा है। एक तरफ जहां कद्दावर मंत्री और हेवीवेट नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार दोपहर राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। वहीं दूसरी तरफ नाराज चल रहे उत्तर बंगाल के विधायक मिहिर गोस्वामी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया तथा नई दिल्ली जाकर भाजपा का दामन थाम लिया।
बागी मंत्री शुभेंदु ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम से विधायक अधिकारी ने गुरुवार को सर्वप्रथम हुगली नदी पुल आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार की सुबह पहले उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा लौटा दी। हालांकि, अधिकारी ने विधायक पद और तृणमूल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।