जलपाईगुड़ी: केंद्र सरकार राज्य के आइपीएस अफसरों को केंद्र में बुलाने के बहाने राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में हस्तक्षेप कर रही है। अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर दिखाए। राज्य सरकार जनता द्वारा चुनी गई सरकार है जिसे धन-बल से नहीं दबाया जा सकता। उक्त बातें मंगलवार को मध्याह्न स्थानीय एबीपीसी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही। उन्होंने कहा कि सूबे के शांतिप्रिय लोगों को भयभीत करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय बल लाने की कोशिश में है ताकि प्रदेश की पुलिस पर अपने नियंत्रण में कर सकें। विद्यासागर की प्रतिमा तोडऩे वाले बंगाल में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के वोट बांटने के लिए हैदराबाद से पार्टी को बुलाया जा रहा है। वोटों का बंटवारा करने के लिए भाजपा उनलोगों को पैसा दे रही है।
ममता बनर्जी की भाजपा को चुनौती
RELATED ARTICLES