*तत्कालीन उप विकास आयुक्त एवं बैक ऑफ़ इंडिया भैसादोन एवं चंदवा शाखा के शाखा प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध,जांच का दिया निर्देश*
*उज्ज्वल दुनिया*
लातेहार
उपायुक्त अबु इमरान ने मनरेगा योजना में आफताब आलम तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियातु वर्तमान बालूमाथ अंचल अधिकारी, तत्कालीन बी0पी0ओ0, कर्मी एवं भेंडर के द्वारा 45 लाख,63 हजार,926 रूपये गबन का मामला विशेष अंकेक्षण में उजागर होने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही तत्कालीन उप विकास आयुक्त एवं बैक ऑफ़ इंडिया के भैसादोन एवं चंदवा शाखा के शाखा प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध पाया गया है उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में जांच का दिया निर्देश है ।
*क्या है मामला*
जिले के बारियातू प्रखंड में मनरेगा के तहत 5 दिसंबर 2014 से 16 अगस्त 2016 के दौरानं 45 लाख,63 हजार,926 रूपये भेंडर सादिया ट्रेडिंग के द्वारा मनमाने तरीके से मनरेगा में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों के आपूर्ति को लेकर मो0अफताब आलम एवं अफसर आलम के निजी खाते में राशि हस्तांतरित किया गया था जो पुरी तरह से नियम विरूद्ध है । मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उपायुक्त के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया एवं तत्कालीन उप विकास आयुक्त एवं बैक ऑफ़ इंडिया भैसादोन एवं चंदवा के शाखा प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध होने के कारण जांच करवाने को लेकर निर्देशित किया है।
*इन पर होगी प्राथमिकी दर्ज*
मनरेगा कार्य की राशि को निजी खाते में हस्तांतरित करने तथा राशि गबन के मामले में उपायुक्त अबु इमरान ने तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी बारियातु अफताब आलम ,प्रभात सरोज तत्कालीन कनीय अभियंता मुनेश्वर उरांव तत्कालीन कनीय अभियंता,अविनाश कुमार ,विरेन्द्र कुमार सिंह तत्कालीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बारियातू, अभिषेक कुमार प्रधान लिपिक,अभिषेक कुमार प्रखंड नाजीर,संबंधित मुखिया एवं सादिया ट्रेडिंग (भेंडर) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है l
मनरेगा योजना में गबन के मामले में सीओ समेत 12 कर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
RELATED ARTICLES