उज्ज्वल दुनिया/रांची । मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है । झारखंड के देवघर जिले के ग्राम खगड़ा के रहने वाले 28 साल के जावेद अख्तर (28) को क्राइम ब्रांच और पुलिस के साइबर सेल के दल ने ओडिशा के संबलपुर से गिरफ्तार किया है.
फ्रांस में जारी विवादस्पद कार्टून के खिलाफ कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए प्रदर्शन का विरोध करने के बाद शर्मा को कथित धमकी मिली थी. बता देंं कि फ्रांस के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन का शर्मा द्वारा विरोध करने पर सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की कथित धमकी मिली थी, जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने प्रोटेम स्पीकर के लिए सुरक्षा की मांग की थी.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,(भोपाल पुलिस रेंज) उपेंद्र जैन ने बताया, ”झारखंड के देवघर जिले के तहत ग्राम खगड़ा के निवासी जावेद अख्तर (28) को अपराध शाखा और पुलिस के साइबर सेल के दल ने संबलपुर, ओडिशा से गिरफ्तार किया है.” उन्होंने बताया कि आरोपी ने स्पीकर को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी थी और वह संबलपुर में एक इस्पात कारखाने में काम करता है.