Friday 14th of March 2025 09:08:27 PM
HomeLatest Newsमतदान के दिन चुनाव आयोग में भाजपा ने पांच...

मतदान के दिन चुनाव आयोग में भाजपा ने पांच शिकायत दर्ज कराई

उज्ज्वल दुनिया /रांची । भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने पांच अलग अलग मामलों में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें मुख्य रुप से बेरमो के कुरपनिया थाना क्षेत्र में जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण महतो को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रड से  मारकर घायल किया था उससे सांप्रदायिक घटना होते होते बची, मारने वालों में जुबेर ,जमील, अब्बास एवं मुजम्मिल थे दूसरा मामला  अमरीश सिंह नामक बीएसएफ में पदस्थापित व्यक्ति ने अपना पोस्टल बैलट कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमांगल के पक्ष में मतदान करते  फोटो  वायरल कर दिया पोस्टल बैलट में मतदान करने के बाद अमरीश  सिंह के रिश्तेदार रिंकू सिंह ने उक्त फोटो को वायरल किया इस संदर्भ में श्रीवास्तव ने रक्षा मंत्रालय को शिकायत कर मांग किया है कि यह सर्विस कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है उनके खिलाफ कार्रवाई हो ,तीसरा मामला बेरमो से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बेरमो में जिस वाहन से पैसा बांटा जा रहा था उस वाहनों का नंबर  सहित शिकायत की गई,।चौथा मामला है दुमका से जे एम एम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद सुरक्षाकर्मी सहित कुल पचास लोगों के साथ चौक चौराहों पर मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे वो न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन था बल्कि कोरॉना काल में चुनाव आयोग ने पांच आदमी से ज्यादा लोगो के साथ प्रचार करना पर पाबंदी थी।पांचवा मामला भी दुमका से था जिसमें चुनाव के दिन जिस तरह बसंत सोरेन ने बारह वाहनों का काफिला लेकर बूथ बूथ जाकर मतदाताओं को डरा धमका रहे थे उससे भगदड़ की स्थिति हो गई थी।बहुत से मतदाता बिना मत दिए वापस चले गए । इन सब शिकायतों की प्रतिलिपी मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली,आब्जर्वर,दोनों जिलों के उपायुक्त एवं आर ओ को दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments