Monday 15th of September 2025 02:31:07 AM
HomeBreaking Newsमजबूर बाप ने 12 साल की मासूम को 10,000 रुपए में बेचा,...

मजबूर बाप ने 12 साल की मासूम को 10,000 रुपए में बेचा, आखिर क्यों ?

प्रतीकात्मक तस्वीर

हर रोज मजदूरी करने वाले एक बाप ने अपनी 12 साल की बेटी को सिर्फ इसलिए बेच दिया ताकि उसकी 16 साल की बड़ी बहन का ईलाज हो सके । ये दिल दहला देने वाली घटना आंध्रप्रदेश के नेल्लूर शहर की है । बच्ची को खरीदने वाले का नाम चिन्ना सुब्बैया (Chinna Subbaiah) है ।

10 हजार रुपये की खातिर बेटी का सौदा किया

बताया जा रहा है कि Kottur के रहने वाले एक दंपत्ति से 10,000 रुपये में सौदा किया । ये दंपत्ति कभी चिन्ना सुब्बैया (Chinna Subbaiah) के पड़ोस में रहते थे। चिन्ना सुब्बैया उस परिवार की स्थिति को जानता था । बच्ची के बाप चिन्ना सुब्बैया (Chinna Subbaiah) से पहले 25000 रुपये की डिमांड रखी, अंत में सौदा 10 हजार रुपए पर तय हुआ । चिन्ना ने अगले ही दिन उस बच्ची से शादी कर ली ।

बच्ची की चीख और रोने की आवाज सुुुुन सरपंच ने पुलिस को खबर दी

बच्ची से शादी कर चिन्ना सुब्बैया (46 वर्ष) उसे घर लेकर आया । रात में बच्ची की चीख और रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए । सरपंच ने पुलिस को खबर की। अगले ही दिन महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आकर बच्ची को छुड़ा लिया । बच्ची ने बताया कि उनकी मां पहले ही पिता के साथ झगड़े की वजह से घर छोड़कर चली गई है । पिता मां से हमेशा इसलिए लड़ते थे, क्योंकि उन्होंने सिर्फ बेटियां पैदा की थी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon