Thursday 6th of February 2025 02:47:14 AM
HomeInternationalभारत सहित 11 देशों से पाकिस्तान ने हटाया यात्रा प्रतिबंध

भारत सहित 11 देशों से पाकिस्तान ने हटाया यात्रा प्रतिबंध

इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत सहित 11 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है। देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा सूची में संशोधन कर श्रेणी सी से 11 देशों को हटा दिया है। एआरवाइ न्यूज ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है।

एआरवाइ न्यूज ने आगे बताया कि प्राधिकरण ने भारत, अर्जेंटीना, भूटान, मालदीव और ब्राजील सहित 11 देशों से आने वाले यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध हटा दिया है। हालांकि, बांग्लादेश, ईरान, इराक, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल उन 11 देशों में शामिल हैं जो अभी भी श्रेणी सी में सूचीबद्ध हैं।

इसके अलावा प्राधिकरण ने पाकिस्तानी नागरिकों को श्रेणी सी देशों से घर वापसी की भी अनुमति दे दी है, लेकिन उन्हें कोरोना टेस्ट अवश्य करवाना होगा। वहीं, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्राधिकरण ने बिना टीकाकरण वाले लोगों के लिए घरेलू हवाई यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जून में पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने भारत समेत 26 देशों से आने वाले यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments