Sunday 9th of November 2025 06:07:01 AM
HomeBreaking Newsभारत में आ गई दुनिया की सबसे बड़ी सोलर

भारत में आ गई दुनिया की सबसे बड़ी सोलर

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक और सोलर कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला’ भारत में आ गई है। अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी भारत में  टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd with RoC Bangalore) नाम से काम करेगी । कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी। टेस्ला ने पहला ऑफिस बेंगलुरु में पंजीकृत किया गया है।

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार, टेस्ला 8 जनवरी को बेंगलुरु में पंजीकृत हुई है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है। वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन इसके निदेशक हैं। कंपनी भारत में मॉडल 3 को लॉन्च कर सकती है। साल की पहली तिमाही के अंत में डिलीवरी शुरू हो सकती है।

मस्क ने ट्विटर पर किया था ऐलान


टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पिछले वर्ष अक्टूबर में एक ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में कहा था कि निश्चित रूप से उनकी कंपनी अगले साल भारत में दस्तक देगी।

भारत के बाजार में अपनी कार उतारने से पहले कंपनी चार्जिंग स्टेशन की संख्या को लेकर चिंतत थी…लेकिन नितिन गडकरी ने भरोसा दिया था कि अगले तीन-चार साल के अंदर भारत के हर पेट्रोल पंप पर कम से कम एक चार्जिंग यूनिट जरुर होगा..इतना ही नहीं, शहरों में शॉपिंग मॉल के पार्किंग एरिया में भी चार्जिंग प्वाइंट्स होंगे…हाइवे पर हर तीस किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना है…

टेस्ला कार एक बार फुल चार्ज होने पर यह 300 किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर लेती है…इतना ही नहीं, बैटरी चार्ज करने में भी कम समय लगता है…घर पर चार्ज करें तो फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं…वहीं सुपर चार्जिंग स्टेशन में कार आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाती है…इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक पार्किंग के सेंसर हैं…आपको कार पार्क करने की जरुरत नहीं, यह ऑटो-पायलट मोड में गाड़ियों के बीच खुद ही जगह देखकर पार्क हो जाती है…इसके अलावा इस कार में एप्पल कंपनी का म्यूजिक सिस्टम लगा है…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments