Friday 22nd of November 2024 03:13:18 AM
HomeInternationalभारत

भारत

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना संक्रमण के दौरान यात्रा को लेकर भारत और ब्रिटेन के बीच पैदा हुआ तनाव खत्म होता दिख रहा है। ब्रिटेन द्वारा भारतीय यात्रियों के लिए 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन को खत्म करने की घोषणा के एक दिन बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी ब्रिटिश समकक्ष लिज ट्रस के साथ बात की। दोनों के बीच यात्रा संबंधी मुद्दों पर बातचीत हुई और दोनों देशों के बीच यात्रा को सहज बनाने पर सहमति बनी।

ब्रिटेन ने गुरुवार को एलान किया था कि 11 अक्टूबर के बाद से कोविशील्ड या उसकी तरफ से मंजूरी दूसरी वैक्सीन की सभी डोज लगवाने वाले भारतीयों को 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा। ब्रिटेन के इस फैसले के बाद भारत भी ब्रिटिश नागरिकों को लेकर यात्रा संबंधी नए दिशानिर्देश जारी करेगा।

ब्रिटिश विदेश मंत्री से बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट््रस से बातचीत कर अच्छा लगा। दोनों देशों के बीच यात्रा को सहज बनाने पर सहमति बनी। इससे रोडमैप 2030 को लागू करने में मदद मिलेगी।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments