लातेहार (उज्ज्वल दुनिया)ः झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एक उग्रवादी मोहन परहिया (25) ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने आत्मसमर्पण पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा लातेहार एसपी प्रशांत आनंद और एएसपी विपुल पांडेय के समक्ष अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में लातेहार एसपी कार्यालय में किया। मोहन लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह चकलवा टोला निवासाी है। उस पर 2018-19 से नक्सल गतिविधियों में शामिल था और वह पहले भाकपा माओवादी और इसके बाद टीएसपीसी उग्रवादी संगठन में भी काम कर चुका है। मोहन परहिया पर लातेहार जिले के तीन थाना बारेसाढ़, महुआडांड और लातेहार में 5 मामले दर्ज हैं।
भाकपा माओवादी व जेजेएमपी उग्रवादी मोहन परहिया ने किया सरेंडर
RELATED ARTICLES