Friday 22nd of November 2024 01:39:56 AM
HomeInternationalब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, इंडोनेशिया, ब्राजील में...

ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, इंडोनेशिया, ब्राजील में फिर बिगड़े हालात

क्वालालंपूर, एजेंसियां। दुनियाभर में पाबंदियों और टीकाकरण अभियान के बावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से साझा कि‍ए गए आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 19.25 करोड़ को पार कर गया है जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या 41.2 लाख को पार कर गई है। ब्राजील और इंडोनेशिया पर कोरोना की तगड़ी मार पड़ी है। यह आलम तब है जब दुनियाभर में कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 3.74 अरब से ज्‍यादा डोज लगाई जा चुकी है। ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से 1,412 लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमण के 49,757 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही ब्राजील में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,95,23,711 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 5,47,016 पर पहुंच गई है। मौजूदा वक्‍त में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील दुनिया में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है। महामारी से मरने वालों की संख्‍या के लिहाज से यह देश अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

इंडोनेशिया में हालात खराब

दुनिया की चौथी सबसे अधिक आबादी वाले देश इंडोनेशिया में हालात बेहद खराब हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में गुरुवार को महामारी से रिकॉर्ड 1,449 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्‍या के लिहाज से महामारी की शुरुआत के बाद से यह सबसे घातक दिन रहा। वहीं मलेशिया में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों के बावजूद संक्रमण कम नहीं हुआ है। मलेशि‍या में पहली बार 13 जुलाई को 10 हजार से ज्‍यादा मामले दर्ज किए गए। संक्रमितों का यह दैनिक आंकड़ा अभी भी बना हुआ है। मलेशिया में टीकाकरण की दर काफी कम है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments