Wednesday 13th of November 2024 08:18:18 AM
HomeBreaking Newsबोकारो में मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर का दफ्तर से अपहरण

बोकारो में मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर का दफ्तर से अपहरण

देर शाम पैदल ही अस्त-व्यस्त हालत में पैदल घर पहुंचे शोमेन गुहा

बोकारो : शहर के पॉश कहे जाने वाले को-आपरेटिव कॉलोनी के प्लाट संख्या 212 में कोलकाता की प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों के साथ गुरुवार को हादसा हो गया। करीब पांच-छह की संख्या में अपराधी आये और उस घर में रहने वाले दो अधिकारियों को मारा और फिर एक अधिकारी को अपने साथ उठा ले गए। इधर पुलिस को सुचना मिलते ही हरकत में गयी और शहर के बाहर जाने वाले रास्ते की नाकाबंदी कर दी। शायद अपराधी इसी से घबराकर उक्त अधिकारी को रास्ते में छोड़ भाग गए।


इधर पुलिस घटना स्थल पर छानबीन कर ही रही थी, की करीब एक घंटे बाद पीड़ित अधिकारी घायल अवस्था में पैदल चलकर घर पहुंचे। फिलहाल पुलिस वाले उनसे घटना और अपराधियों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे है। पीड़ित एस आर जी अर्थ रिसोर्से प्राइवेट लिमिटेड के साइट मैनेजर, शोमेन गुहा है। उनके साथ दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना से वह सहमे हुए है। पत्रकारों के पूछने पे उन्होंने सिर्फ इतना बताया की वह इस शहर के लिए नए है इसलिए वह नहीं बता सकते की अपराधियों ने उन्हें किस जगह छोड़ा। सिटी थाना पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच अनुसंधान कर रही है। डीएसपी, सिटी, ज्ञान रंजन पुरे घटना पर नजर बनाये हुए है। CCTV कमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।

अपहरण के बाद पूछताछ करते अधिकारी


बताया जा रहा है की अपराधी पांच-छह की संख्या में आये थे। घर में घुसते ही अपराधियों ने पहले कंपनी के एक दूसरे अधिकारी जिन्होंने दरवाजा खोला था, उन्हें लात-घुसे से मारने लगे। पर वह किसी प्रकार भागकर एक रूम में जा छुपे और दरवाजा बंद कर दिया। आवाज़ सुनकर, जैसे ही गुहा अपने कमरे से बाहर निकले अपराधियों ने उनको भी मारा और फिर अपने साथ जबरदस्ती लेते गए। अपराधियों ने घर में घुसने के पहले प्लॉट के गेटकीपर को भी मारा था। वह लोग कुछ दिन पहले ही उक्त प्लाट में शिफ्ट हुए थे।


सिटी थाना इंचार्ज संतोष कुमार मौके में जाँच कर रहे है। सूत्रों के अनुसार, गुहा जिस कंपनी में कार्यरत है उसको बोकारो स्टील प्लांट में कोको वेन बैटरी- 7 मे काम मिला है। 27 जनवरी से कंपनी काम शुरू करना वाली है। जिसका कॉन्ट्रैक्ट दो साल का है। कॉन्ट्रैक्ट मिलने के कुछ दिन बाद से कंपनी के लोगो को फ़ोन पर काम नहीं करने की धमकी मिल रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments