Wednesday 5th of February 2025 02:05:56 PM
HomeLatest Newsबोकारो जनरल अस्पताल में प्रस्तावित हड़ताल पर वार्ता विफल

बोकारो जनरल अस्पताल में प्रस्तावित हड़ताल पर वार्ता विफल

बोकारो। बोकारो जनरल अस्पताल में कटेगरी ए, बीएम डब्लू, आउटसोर्सिंग एवं लाउन्ड्री में कार्यरत अस्थायी मजदूरों के संवैधानिक मांगों को लेकर 3 नवम्बर के प्रथम पाली से 5 नवम्बर के प्रातः 6 बजे तक का प्रस्तावित हड़ताल को लेकर आज इस्पात भवन में आई आर कान्फ्रेंस हाॅल में महाप्रबंधक मनीष जलोटा (कार्मिक गैर संकार्य) के अध्यक्षता में जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा दिए गए मांगों पर लम्बी बहस के बाद बार्ता विफल रहा।

वार्ता में अस्पताल प्रशासन के प्रमुख डा0 बीके शर्मा, महाप्रबंधक बिनोद कुमार, संतोष कुमार एवं अस्पताल कार्मिक विभाग के बाउरी सहाव के साथ आई आर के महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार के साथ आरिफ सहाव तथा युनियन की ओर से जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चैधरी ,अस्थायी मजदूरों में बी पी मेहता, संजय कुमार डोम, बिक्की कुमार डोम, नाथू मिर्धा एवं सत्येंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित थे। बीके चैधरी ने कहा कि अगली बैठक धनबाद में सहायक श्रमायुक (केन्द्रीय) ने 2 नवम्बर को प्रातः 11 बजे त्रिपक्षीय बार्ता के लिए बुलाये हैं। अगर अस्पताल प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ती है और ठेकेदार का पक्ष छोड़कर मजदूरों का वाजिब माँगो के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई तथा माँगो पर टाल मटोल जारी रखा तो प्रस्तावित हड़ताल शत प्रतिशत सफल होगा जिसकी सारी जबाबदेही अस्पताल प्रशासन का होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments