
पंजाब के गोराया के नजदीकी गांव रूड़का कलां की लड़की ने अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए पिता को अपनी किडनी डोनेट की।
गांव रूडका कलां की 22 वर्षीय भारती देवी ने बताया कि उसके पिता की दोनों किडनियां खराब हैं जिनकी या तो डायलिसिस हुआ करेगी या फिर किडनी ट्रांसप्लांट होगी। भारती ने बताया कि उसकी मां को शूगर की समस्या है जिसके कारण वह किडनी नहीं दे सकती इसलिए उसने अपने पिता कि जिंदगी बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी।
इस मुश्किल समय में उनके पास कोई और रास्ता भी नहीं था इसलिए उसने पिता को किडनी देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसमें लाखों का खर्चा आया लेकिन अब दोनों बाप-बेटी ठीक हैं।