सिल्ली (रांची) :- सोनाहातू प्रखंड पूर्वी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आंतक का दायरा बढ़ता जा रहा है। जहां रोजाना जंगली हाथी सोनाहातू प्रखंड क्षेत्र के किसी न किसी गांव में किसानों के फसलों को रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं, वहीं लोगो के घरों को भी निशाना बनाकर तोड़ रहे हैं ।
जंगली हाथियों ने सोनाहातू पूर्वी क्षेत्र के बुसुडीह गांव में नूनीवाला देवी के घर को तोड़कर घर के अंदर रखे चावल को भी खाकर नष्ट कर दिया इस दौरान घर के दीवार गिरने पर अंदर खटिया पर सोई बुढ़िया नुनी देवी बाल-बाल बची । उसी रात जितनी देवी,नागेश्वर महतो व योगेश्वर महतो के खेत में लगे फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया।
आपको बता दें कि जंगली हाथी दिन भर जंगल मे रहने के बाद देर शाम व रात को जंगल आसपास गांव के खेतों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और घरों को निशाना बनाकर सुबह वापस जंगल में लौट जाते हैं । पीड़ित किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की माँग की है।