Saturday 15th of March 2025 12:51:13 AM
HomeBreaking Newsबीमार लालू को देखने पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी और तेजप्रताप

बीमार लालू को देखने पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी और तेजप्रताप

पहली बार लालू प्रसाद यादव को देखने रिम्स पहुंची राबड़ी देवी

आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तबियत अब ठीक है । उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन है। निमोनिया भी हो गया है । डॉक्टर और नर्सों की पूरी टीम उनके देखभाल में लगी है । लालू प्रसाद यादव को कुल 20 अलग-अलग तरह की बिमारियों ने जकड़ रखा है ।

लालू से मिलने पहुंची राबड़ी देवी

इस बीच बीमार लालू यादव को देखने राबड़ी देवी रांची के रिम्स पहुंची । वे पहली बार रिम्स में लालू प्रसाद यादव को देखने आई हैं । इससे पहले सिर्फ लालू यादव के बेटे-बेटियां ही उनसे मिलने रांची आते रहे हैं । इस दौरान राबड़ी देवी काफी उदास नजर आईं ।

बेटी मीसा कर रही हैं लालू की सेवा

रिम्स में बीमार लालू प्रसाद यादव की सेवा उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती कर रही हैं । वे डॉक्टर्स की टीम के संपर्क में हैं । सूत्रों ने बताया कि जबतक लालू ठीक नहीं हो जाते मीसा भारती को पिता की देखभाल की इजाजत मिल गई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments