
आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की तबियत अब ठीक है । उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन है। निमोनिया भी हो गया है । डॉक्टर और नर्सों की पूरी टीम उनके देखभाल में लगी है । लालू प्रसाद यादव को कुल 20 अलग-अलग तरह की बिमारियों ने जकड़ रखा है ।
लालू से मिलने पहुंची राबड़ी देवी
इस बीच बीमार लालू यादव को देखने राबड़ी देवी रांची के रिम्स पहुंची । वे पहली बार रिम्स में लालू प्रसाद यादव को देखने आई हैं । इससे पहले सिर्फ लालू यादव के बेटे-बेटियां ही उनसे मिलने रांची आते रहे हैं । इस दौरान राबड़ी देवी काफी उदास नजर आईं ।
बेटी मीसा कर रही हैं लालू की सेवा
रिम्स में बीमार लालू प्रसाद यादव की सेवा उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती कर रही हैं । वे डॉक्टर्स की टीम के संपर्क में हैं । सूत्रों ने बताया कि जबतक लालू ठीक नहीं हो जाते मीसा भारती को पिता की देखभाल की इजाजत मिल गई है ।