Tuesday 16th of September 2025 05:57:08 PM
HomeBreaking Newsबीएसएफ ने 144 मवेशियों के साथ 17 मवेशी कोरियर मेन दबोचे गए

बीएसएफ ने 144 मवेशियों के साथ 17 मवेशी कोरियर मेन दबोचे गए

 

 

राजेश कुमार जैन/मालदा

बीएसएफ और पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में ट्रक में लदे 130 मवेशियों के साथ 17 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मालदा 44वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), क्षेत्रीय मुख्यालय में BSF की गुप्तचर विभाग की सुचना पर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान ने पशु तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जब 44वीं वाहिनी के जवानों और ओल्ड मालदा की पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान BOP आदमपुर के पीछे सुनसान इलाके में एन एच-34 पर डिस्को मोड़ के पास करीब रात्रि 11 से 3:30 बजे के बीच त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेह के आधार पर 04 ट्रक को पर रोका गया।तहकीकात करने पर गाड़ी के कागजात और उपयुक्त उत्तर नहीं मिलने पर तलाशी की गई और गाड़ी के अंदर बेरहमी और मरणासन्न हालत में भैंसें लदी पाई गई।
बीएसएफ के हवाले से क्षेत्रीय पदाधिकारी गिरी जी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में शून्य तस्करी के उद्देश्य में सफलता हासिल हुई है अब सीमा के भीतर शून्य तस्करी करने की दिशा में पहल करते हुए प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आज रात 17 पशु तस्करों के साथ 130 भैंसा ,04 ट्रक, 08 मोबाइल की बरामदगी और गिरफ्तारी की गई। चारों ट्रक ड्राइवर, खलासी और अन्य पशु तस्करों को हिरासत में लेने के बाद जब ट्रक को खोला गया तो उसके अंदर बहुत ही अमानवीय और क्रूर तरीके से 130 भैंसों को ठूस कर रखा गया था। गर्मी में भूख और प्यास के कारण उनकी हालत मरणासन्न हो रही थी। बाद मेें बीएसएफ ने पशुुओं को बाहर निकाल कर चारा पानी का बंदोबस्त कर अस्वस्थ्य पशुुओं का उपचार किया। पकड़े गए ड्राइवर और खलासी के कथनानुसार उन्होंने बताया कि ये मवेशी पुरुलिया और आसनसोल में एकत्र किया गया था। जिसे किशनगंज के ओर इस्लामपुर मेें हस्तांतरण करना था। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी तस्करों, ट्रक, मोबाइल और मवेशियों सहित ओल्ड मालदा पुलिस थाना को सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon