हाईकोर्ट के जस्टिस आनंदा सेन की अदालत ने दिया आदेश
उज्ज्वल दुनिया /रांची । रांची के चर्चित बिरसा ब्लड बैंक पर खून चढ़ाने के मामले में रांची निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर हाईकोर्ट के जस्टिस आनंदा सेन की अदालत ने गुरुवार को रोक लगा दिया है ।
बिरसा ब्लड बैंक पर वर्ष 2018 में ड्रैग इंस्पेक्टर पूनम तिर्की के शिकायत पर बरियातू थाना में बिरसा ब्लड के संजय सिंह व अन्य सात लोगों पर कांड संख्या 81/2018 दर्ज कराया गया था। पुलिस ने छह लोगों पर चार्जशीट कर दिया था । रांची के एजेसी 2 स्वयंभू कुमार की अदालत में सुनवाई चल रही थी ।
ब्लड बैंक के अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने यह कहते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था कि ड्रग एन्ड कॉस्मेटिक एक्ट में एफआईआर करने का प्रावधान ही नही है तो कैसे मामला दर्ज कर चार्जशीट कर दी गई ? जिसकी याचिका संख्या सीआर एमपी 1495/2020 दायर किया गया था । जिसकी सुनवाई में गुरुवार को जस्टिस आनंदा सेन ने निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दिया है ।