Friday 30th of January 2026 04:09:39 AM
HomeBreaking Newsबिना चुनाव ही अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने में जुटे हैं नीतीश

बिना चुनाव ही अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने में जुटे हैं नीतीश

अब कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने की चर्चा

सबसे पहले बसपा के इकलौते विधायक मोहम्मद जमां खान ने जेडीयू जॉइन कर लिया । इसके बाद निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी अपना समर्थन दिया । और फिर लोजपा के विधायक राज कुमार सिंह भी सीएम नीतीश से मिल उन्हें विकास पुरुष बता दिया ।  गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के सभी पांचो विधायकों की नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद बिहार में कयासबाजियों का सिलसिला  तेज हो गया है कि ये भी पाला बदलने वाले हैं ।

कांग्रेस से बगावत के लिए 13 विधायकों की जरुरत

चर्चा तो ये भी है कि कांग्रेस के करीब 8 विधायक पाला बदलकर जेडीयू में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन दल-बदल कानून की वजह से मामला फिलहाल टला है । कांग्रेस विधायकों को पाला बदलने के लिए कम से कम 13 विधायक चाहिए, लेकिन फिलहाल 8 विधायक ही नीतीश कुमार के साथ जाने को इच्छुक हैं ।

कांग्रेस ने अटकलों को किया खारिज

हालांकि, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ऐसी अटकलबाजियों को सिरे से खारिज करते हुए कहते हैं कि कांग्रेसी MLA एकजुट हैं. इस वक़्त नीतीश कुमार और भाजपा के बीच शह और मात का खेल चल रहा है और नीतीश अपने विधायकों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन वो अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे.

AIMIM विधायकों ने की नीतीश की तारीफ

कांग्रेस नेता के दावे के इतर राजनीतिक स्थितियां बता रही हैं कि जल्द ही बिहार की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है. दरअसल, इसके संकेत AIMIM के विधायक शाहनवाज़ ने भी दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान नीतीश कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments