पाकिस्तान के पूर्व राजनयीक जफ़र हिलाली ने बालाकोट हमले के दो साल बाद कबूल किया है कि भारत की ओर से किए गए हवाई हमले में 300 आतंकी मारे गये थे…
पाकिस्तान के न्यूज चैनल के साथ बातचीत में जफ़र हिलाली ने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर युद्ध अपराध किया। इसमें हमारे 300 लोग मारे गए। हमने क्यों नहीं भारत पर हमला किया? इसलिए नहीं किया न, क्योंकि हमने यह स्वीकार किया कि सर्जिकल स्ट्राइक…लिमिटेड ऐक्शन…ओ हो, देखो-देखो कोई नहीं मारा। भाई, ये क्या बात है। हमारा जो नपा-तुला रिस्पांस था, उसको हमने क्यों नहीं किया?
उन्होंने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक को स्वीकार करके, हमने उनको (भारत को) टेलिग्राफ किया है कि तुम जो भी करो, हम उतना ही करेंगे, ज्यादा नहीं करेंगे। नहीं-नहीं फिकर मत करो। हम तनाव को नहीं बढ़ाएंगे। उन्होंने इमरान खान से सवाल करते हुए कहा कि इसका क्या मतलब है।
जफर हिलाली पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के लिए जाना पहचाना नाम हैं। वे अक्सर मीडिया डिबेट्स में पाकिस्तानी सेना का पक्ष लेते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि हिलाली की पाकिस्तानी सेना में गहरी पैठ है। जिसके दम पर उनके पास सेना से जुड़ी हुई ऐसी सूचनाएं भी होती हैं, जो आम लोगों के बस की बात नहीं होतीं। वे यमन, नाइजीरिया और इटली में पाकिस्तान के राजदूत भी रह चुके हैं।