Monday 15th of September 2025 04:40:06 PM
HomeBreaking Newsबहन से रेप कर अश्लील वीडियो बनाने वाला DSP गिरफ्तार, सस्पेंड

बहन से रेप कर अश्लील वीडियो बनाने वाला DSP गिरफ्तार, सस्पेंड

गोड्डा का रहने वाला DSP साहिबगंज से गिरफ्तार (प्रतीकात्क तस्वीर )

एक लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक DSP के ऊपर विभागीय कार्रवाई संचालित की गई है । इस DSP के ऊपर भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार कर 12 साल तक हवस का शिकार बनाने और फिर अश्लील वीडियो रिकार्ड कर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है. । फिलहाल बिहार में पदस्थापित इस डीएसपी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है । विभाग की ओर से मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।

गोड्डा का रहने वाला है, साहिबगंज से हुई गिरफ्तारी

आरोपी डीएसपी का नाम सोमेश मिश्रा है, जिसके ऊपर इतनी घिनौनी अपराध करने का आरोप है । कुछ ही दिन पहले इसे झारखंड के साहेबगंज से अरेस्ट किया गया है । यह पुलिस से भागता फिर रहा था । इस डीएसपी सोमेश मिश्रा के ऊपर अपने ही किसी करीबी रिश्तेदार के साथ बलात्कार करने और फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है । महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी के मुताबिक पीड़ित लड़की डीएसपी की रिश्तेदार है । डीएसपी सोमेश मिश्रा मूल रूप से गोड्डा का रहने वाला है । इसके पिता साहेबगंज में रेलवे में जॉब करते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon