उज्ज्वल दुनिया गोपालगंज । बिहार विधानसभा चुनाव के गोपालगंज की राजनीति से लम्बे अरसे से दूर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव की दोबारा एंट्री हुई है। इस बार वे पीडीए समर्थित दल बसपा के टिकट पर गोपालगंज विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे।
साधु यादव शुक्रवार को गोपालगंज में नामांकन करेंगे। इसके लिए आज गुरुवार से ही जन सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं। साधु यादव ने कहा कि उनके साथ भारी जन समूह है और सुबह से ही लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं। गोपालंगज में साधु यादव की एंट्री होने से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो महागठबंधन का खेल बिगाड़ सकते हैं।