पठन पाठन को 15 जून तक स्थगित कर आँनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता
साहिबगंज/प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो वर्षों से शिक्षा जगत प्रभावित हुई है। फलतः बच्चों मे इसका सीधा असर झलकने लगा है। बच्चे में एकाकीपन, तनाव झलकने लगा है। प्रभावित शिक्षा जगत और उससे जुड़े बच्चे इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के द्वारा पढ़ाई के लिए विवश हैं। जिसके कारण वे मानसिक रूप से तनाव से भरे हुए हैं। इसी के मद्देनजर विद्या भारती झारखंड प्रांत ने 15 जून तक झारखंड के सभी शिशु मंदिरों में ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन कक्षाओं को स्थगित रखते हुए बच्चों को तनाव मुक्त एवं मनोरंजक बनाने के लिए सह पाठ्यगमी क्रियाओं एवं प्रतियोगिताओं की पहल की है। इस संबंध मे राजमहल सशिमं के प्रधानाचार्य संजीव झा ने बताया कि मंगलवार को बच्चों के बीच आँनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले अपनी कला का प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ चित्रांकन वाले बच्चों के साथ प्रतियोगिता मे हिस्सा लिए बच्चों को सम्मान के साथ पुरस्कृत किया जाऐगा।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इसबार विद्या भारती के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन गतिविधि में पठन-पाठन स्थगित कर बच्चों के मन के तनाव, एकांकीपन व उबाऊपन को दूर करने हेतु इस तरह की ऑनलाइन क्रियाकलापों की पहल की गई है।