Tuesday 25th \2024f June 2024 06:34:28 AM
HomeBreaking Newsबगोदर में सर्प दंश से हुई वृद्ध की मौत

बगोदर में सर्प दंश से हुई वृद्ध की मौत

तंत्र मंत्र झाड़ फूंक और ओझा गुणी के चक्कर मे गयी जान

सर्प दंश से हुई वृद्ध की मौत

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा गांव में रामधन महतो नामक एक वृद्ध व्यक्ति की एक जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई

घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को रामधन महतो खेत की ओर गया था। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। घर वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजन झाड़ फूंक और ओझा गुणी के चक्कर मे पड़ कर तंत्र-मंत्र के माध्यम से पूरे दिन उसका झाड़-फूंक कराया। लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उसकी मूर्छा जस की तस बनी रही।

बगोदर सीएचसी

अंततः जब उसकी स्थिति काफी बिगड़ गयी तो परिजन उसे लेकर बगोदर सीएचसी पहुंचे। जहां उसे स्नैक एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया गया। लेकिन ओझा गुणी और झाड़ फूंक के दौरान विष उसके पूरे शरीर मे फैल चुके होने के कारण इलाज के क्रम में बगोदर सीएचसी में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments