मरकच्चो। स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में बंध्याकरण का शिविर लगाया गया है मगर बेड ना मिलने पर ऑपरेशन के बाद ज़मीन पर लिटाया जा रहा है । दरअसल मरकच्चो विवाह भवन में शिविर लगाकर किया जा रहा था बंध्याकरण का ऑपरेशन। इस दौरान देखा गया कि लोगो को ठंड के मौसम में नीचे जमीन पर लिटाया जा रहा है । मरकच्चो प्रखंड प्रमुख प्रधान सावित्री देवी ने कहा यहां का व्यवस्था से मैं दुखी हूं इस तरह का मैं अपने जीवन में ऐसा व्यवस्था कभी नहीं देखा था एक तरफ कोरोना को लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रचार किया जा रहा है ,वही इस कैंप में जमीन में बिछाया गया चादर तथा बिछोना दुर्गंध दे रहा है उसी पर ऑपरेशन के बाद महिलाओं को लिटाया जा रहा है जिसे लोगो को इंफेक्शन का डर सता रहा है ।
वही सामाजिक कार्यकर्ता एम चंद्रा ने कहा की मरकच्चो चिकित्सक प्रभारी डॉ बिपिन कुमार के द्वारा पूर्व में लगे 11 जनवरी शिविर कैम्प में बंध्याकरण के दौरान एक महिला दशारो की है जिसका नाम सोनिया खातून पति मोइन अंसारी का हालत नाजुक बना हुआ है ऑपरेशन के बाद उसका अंदरूनी हालत बिगडने के बाद उसे इलाज हेतु झारखंड हॉस्पिटल रांची में भर्ती कराया गया था वहाँ से जवाब देने के बाद 9 दिन के बाद वहां से आलम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है फिलहाल उसका जान खतरे में है इसके बावजूद यहां पर इस तरह का व्यवस्था से मैं काफी दुखी हूं ऑपरेशन हो रहे जगह पर नर्स के साथ साथ आम पब्लिक घेरा बना कर देख रहे थे ।जैसे मानो किसी चीज की प्राइटिक्स हो रही हो।