कोलकाता। ममता ने कहा कि कई राज्यों ने कोरोना के मामले कम करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया लेकिन हमने कुछ प्रतिबंध लागू किया है और तेजी से इस पर काबू पा रहे हैं। प्रतिबंध के दौरान हमें लोगों का समर्थन मिला इसलिए यह संभव हो सका। मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन पर विभिन्न बिजनेस चैंबर्स के प्रतिनिधियों के साथ इस दिन राज्य सचिवालय नवान्न में बैठक कीइस दौरान ममता ने संक्रमण के घटते मामले के मद्देनजर लॉकडाउन में फिर छूट की घोषणा की।
ममता ने कहा कि अब शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक रेस्टोरेंट 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खोलने की इजाजत होगी। इसके अलावा बिजनेस प्रतिनिधियों की मांग पर ममता ने 15 जून के बाद 25 फीसद कर्मचारियों के साथ सीमित समय के लिए शॉपिंग मॉल खोले जाने की भी इजाजत देने की बात कहीं। बता दें कि बंगाल में 16 मई से लॉकडाउन है, जिसे 15 जून तक बढ़ाया जा चुका है। इससे पहले ममता ने दोपहर 12 से तीन बजे तक खुदरा दुकानें खोलने की इजाजत दी थी। वहीं, सुबह 10 बजे तक सब्जी बाजार व अन्य दुकानें एवं 10 से शाम पांच बजे तक मिठाई दुकानें खोलने की पहले से इजाजत है।