कोलकाता । प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। इसके साथ ही प्रदेश चुनावी समिति और नये जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा भी की गयी। प्रदेश कांग्रेस की नयी कमेटी में अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के अलावा उपाध्यक्षाें में 11 नेताओं के नाम हैं जबकि 14 महासचिव बनाये गये हैं। वरिष्ठ नेता संतोष पाठक को प्रदेश कांग्रेस का ट्रेजरर बनाया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी रोकने के लिए कमेटी में लगभग सभी स्तर के नेताओं को जगह दी गयी है। स्व. सोमेन मित्रा के करीबियों को भी कमेटी में रखा गया है। उपाध्यक्षों में सबसे अहम नाम सरदार अमजद अली का माना जा रहा है क्योंकि वह सोमेन मित्रा के काफी करीबी हैं। वहीं महासचिवों में सोमेन मित्रा के पुत्र रोहन मित्रा, सोमेन के करीबी विधायक काजी अब्दुर रहीम, कृष्णा चक्रवर्ती और आशुतोष चट्टोपाध्याय को जगह दी गयी है।