कोलकाता, बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) की सालाना आम बैठक 30 दिसंबर को होगी। कैब के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उस दिन शाम चार बजे से ईडन गार्डेंस स्टेडियम स्थित कैब मुख्यालय में बैठक शुरू होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैब आगामी 28 दिसंबर को अपने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करने की भी योजना बना रहा है, हालांकि यह खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा क्योंकि अगले साल जनवरी से शुरू होने वाले घरेलू सत्र को लेकर खिलाड़ियों पर ‘बायो बबल’ संबंधी प्रतिबंध है।