कोलकाता। बंगाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद के लिए भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी यानी इस पद पर बीरभूम जिले की रामपुरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक आशीष बंद्योपाध्याय का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। गौरतलब है कि दो जुलाई को राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा। उसके बाद शनिवार और रविवार को अवकाश है।
सत्र के दूसरे दिन यानी सोमवार को शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। उसके बाद वाले दिन यानी मंगलवार को डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है। तृणमूल इस पद के लिए पहले ही आशीष बंद्योपाध्याय के नाम की घोषणा कर चुकी है। आशीष बंद्योपाध्याय पहले बंगाल के कृषि मंत्री थे। मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह न देकर डिप्टी स्पीकर बनाने span> का फैसला किया है। बंगाल विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा ने कहा कि पार्टी डिप्टी स्पीकर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।