Wednesday 31st of December 2025 01:40:13 PM
HomeLatest Newsफुटबॉल मैच के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

फुटबॉल मैच के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

उज्ज्वल दुनिया/गुमला । कामडारा थाना क्षेत्र के गांव मुरुमकेला स्थित इंद डांड़ मे चल रहे फुटबॉल खेल के दौरान मे अज्ञात अपराधियों ने मुरुमकेला निवासी सतेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी । 

 घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे के आसपास की है। बताया जा रहा कि मृतक सतेश्वर सिंह ऑटो  चलाने का काम करता था जो  अनुमंडल ऑटो  यूनियन के कोर कमेटी का सदस्य भी था। वह रविवार की शाम में फुटबॉल मैच देख रहा था उसी दौरान दो अज्ञात अपराधी आ धमके और थैला से पिस्तौल निकालक सिर मे सटाकर गोली मार दी। उसके बाद सभी अपराधी पैदल ही गांव लापा की ओर चलते बने।

इस घटना के बाद खेल मैदान मे अफरा-तफरी मची गई और सभी लोग खेल मैदान से भाग खड़े हुये। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही कामडारा के थाना प्रभारी अशोक कुमार व बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments