मुंबई । बांद्रा पुलिस स्टेशन ने मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को दूसरी बार समन जारी किया है। दोनों बहनों को 10 नवम्बर को दिन में 11 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि बांद्रा के ही निवासी साहिल अशरफ ने कंगना रनौत की ओर से ट्वीट के माध्यम से मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से किए जाने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो साहिल अशरफ ने बांद्रा मेट्रो पोलिटन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया। इसके बाद बांद्रा पुलिस ने कंगना रनौत और रंगोली को समन जारी कर पुलिस स्टेशन में हाजिर होने काे कहा।
लेकिन कंगना रनौत हाजिर नहीं हुईं। उन्होंने 15 नवम्बर तक का समय मांगा था। आज फिर कंगना और उनकी बहन को बांद्रा पुलिस स्टेशन ने समन जारी कर 10 नवम्बर को दिन में 11 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है।