रामगढ़ । मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उदघाटन सोमवार को रामगढ़ के विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर साथी घोष सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सरकार के इस प्रयास को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वर्षों से चला आ रहा है। पल्स पोलियो की तरह ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम भी काफी महत्वपूर्ण है। 6 दिनों के इस कार्यक्रम में शुरू के 3 दिन बूथ पर जाकर लोग फाइलेरिया रोधी दवाएं खा सकते हैं । स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई जाएंगी। अक्सर देखा जाता है कि लोग दवाई ले तो लेते हैं लेकिन उसे खाते नहीं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक ममता देवी ने सबसे पूर्व स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाएं खाई, जिसके उपरांत उन्होंने 12 वर्षीय बच्ची को फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाते हुए सभी लोगों के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने भी फाइलेरिया रोधी दवाएं ली।
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर साथी घोष ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है। शुरुआत के कुछ सालों में इसका असर पता नहीं चलता, लेकिन आगे चलकर यह भयानक रूप ले लेता है ।