महुआडांड़ (उज्ज्वल दुनिया)ः महुआडांड़ प्रखंड के अंतर्गत दौना गाँव की निवासी नईहरी देवी जो कि बिलकुल ही बृद्ध एवं अपाहिज है,के खाता से पांच हजार रूपये का अवैध निकासी पीताम्बर यादव के द्वारा किया गया। पीताम्बर यादव ओरसा पाठ के रहने वाला है। नईहरी देवी के खाता में पांच माह से वृद्धा पेंशन नहीं आया था जो कि दिनांक 30-01-2021 को आया और उनके खाता से दिनांक 09-02-2021 को पांच हजार रूपये का निकासी किया गया। निकासी के उपरांत पीताम्बर यादव के द्वारा कहा गया कि आपके खाता में सिर्फ तीन हजार रूपये आया है जबकि उनके द्वारा पांच हजार रूपये का निकासी किया गया। नईहरी देवी बिलकुल ही इस घटना से वंचित थी परन्तु ज़ब उनके रिस्तेदार को इस बात का पता चला तब उन्होंने उस पासबुक का अपडेट कराया फिर उसमे स्पष्ट पता चला कि पैसे का निकासी पुरे के पुरे पांच हजार का हो चूका है। अब सिर्फ उनके खाते में मात्र 78 रूपये शेष बचा हुआ है। फिलहाल पति के मौत के बाद नईहरी देवी अपनी बेटी के यहाँ रह रही है। उनकी बेटी का कहना है कि मेरी माँ बिलकुल ही मौत के करीब है। पिछले पांच माह से पेंशन रुका था पर ज़ब हमें पेंशन आने की सुचना मिली तब हमें ख़ुशी हुई कि माँ को अच्छे तरीके से हमलोग लालन-पालन कर पायेंगे पर इस तरह की घटना से उनमें बहुत ही नाराजगी है और उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पैसे वापसी कराने की गुहार भी लगाई है। इस मामले की जानकारी महुआडांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप को दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की गहन छानबीन की जाएगी एवं इसपर पाये गए दोषी के ऊपर सख्त करवाई की जाएगी।
फर्जी तरीके से किया गया पांच हजार रूपये का निकासी
RELATED ARTICLES