कोडरमा। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में कोडरमा समेत राज्य के सभी जिले में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना की चपेट में आने से राज्य भर में अब तक सैकड़ों पत्रकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 20 से अधिक पत्रकारों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले पत्रकारों के परिजनों के समक्ष आर्थिक समेत अन्य कई तरह के संकट आ गए हैं साथ ही कोरोना संक्रमित पत्रकार भी आर्थिक संकटों से जूझने को मजबूर है। प्रेस क्लब कोडरमा के अध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त कोडरमा को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें क्लब ने मांग किया है कि इस वैश्विक आपदा की घड़ी में उड़ीसा समेत कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की है। क्लब ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाए। साथ ही कोरोना से पीड़ित पत्रकारों व उनके परिजनों की समुचित इलाज के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेड आरक्षित रखा जाए और इलाज का खर्च सरकारी स्तर से की जाए। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से पत्रकारों की मौत होने पर 50 लाख रुपये का मुआवजा। उनके आश्रितों को अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए और मृतक पत्रकार के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा उपायुक्त कोडरमा रमेश घोलाप को पत्र देकर क्लब ने कोडरमा जिले में पत्रकारों के लिए विशेष वैक्सीनेशन लगाने की मांग की है। क्लब के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से कहा है कि राज्य सरकार ने पत्रकारों को कोविड वैक्सीन देने में प्राथमिकता देने की घोषणा की है। 14 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पलामू जिला प्रशासन की तर्ज पर जनसंपर्क कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर पत्रकारों की टीकाकरण की व्यवस्था की जाए ताकि जिले के पत्रकार एक निश्चित स्थान पर कोविड का टीकाकरण सपरिवार (निर्धारित आयु वाले) ले सकें। प्रेस क्लब के इस मांग पर उपायुक्त कोडरमा ने शीघ्र टीकाकरण कैंप लगाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर क्लब के महासचिव गौतम राणा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, संरक्षक मंडल के सदस्य मनोज कुमार झुन्नू, उमाशंकर एवं संजीव समीर मौजूद थे।
प्रेस क्लब कोडरमा ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने एवं पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। उपायुक्त कोडरमा से पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग
RELATED ARTICLES