Sunday 20th of April 2025 05:12:50 AM
HomeBreaking Newsप्रेमी के बुलाने पर मिलने पहुंची, सुबह अस्त

प्रेमी के बुलाने पर मिलने पहुंची, सुबह अस्त

पुलिस ने कथित प्रेमी सुनील तिवारी और दोस्त सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है

गढ़वा के विशुनपुर में प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके बताए स्थान पर पहुंची । वहां उसके प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर लड़की से जबरदस्ती यौन संबंध बनाए…17 जनवरी की सुबह लड़की पुलिस अस्त-व्यस्त हालत में नहर रोड पर मिली। जब उससे पुलिस गश्ती दल ने पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती की जानकारी दी।

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी ने पहले पिस्टल सटाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद उसके दोस्तों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया . जब वो बुरी तरह थक गई तो अपनी जान की भीख मांगने लगी…इसके बाद प्रेमी और उसके दोस्तों ने अर्ध बेहोशी की हालत में नहर रोड पर फेंक दिया…पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों समेत तीन आरोपियों को लोडेड पिस्टल, कारतूस और कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर गढ़वा और पलामू में प्राथमिकी दर्ज हैं।

लड़की ने कथित दुष्कर्म से पहले मॉल में जाकर आरोपियों के साथ शॉपिंग की

लड़की के अनुसार पलामू के हरिणामाड़ निवासी सुशील कुमार तिवारी के साथ उसकी कुछ दिनों से मित्रता थी। उसके बुलावे पर ही वह अपने घर मझिआंव से 16 जनवरी को यहां आई थी। पीड़िता के अनुसार बाजार समिति के पास बस स्टैंड के नजदीक सुशील और दो अन्य युवकों ने उसे कार में बैठाया। यहां से उसे मॉल ले जाकर उसके लिए जिंस और अन्य कपड़े खरीदे। उसके बाद मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी प्रिंस चौबे के गढ़वा शहर के विशुनपुर स्थित घर ले गए। वहां सुशील कुमार तिवारी और सद्दाम हुसैन उर्फ लड्डू नामक युवक ने रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों सुबह घर से कुछ दूर ले जाकर उसे छोड़कर भाग गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments