Friday 22nd of November 2024 07:43:12 AM
HomeBreaking Newsप्रसिद्ध व्यवसायी का अपहृत पुत्र बरामद, छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूँटी के तीन...

प्रसिद्ध व्यवसायी का अपहृत पुत्र बरामद, छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूँटी के तीन युवकों को पकड़ा

झारखंड के खूँटी के तीन अपहरणकर्ता छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार

बालक के अपहरण मामले मे झारखंड के अपहरणकर्ता छत्तीसगढ़ मे गिरफ्तार

अपहृत बालक शिवांश को अपहरणकर्ता  झारखंड के रांची गैंग को सौपने के पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ़े

एसपी संतोष सिंह की म‍निटींरिग में अपहृत की तलाश मे जुटी थी सात टीम

रमेश कुमार/ नीरज कुमार जैन

रायगढ़/साहिबगंज। खरसिया के व्यापारी पुत्र को पुलिस टीम ने 12 घंटे के दरम्यान ही अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद कर लिया है। इस संबंध में एसपी संतोष सिंह ने बताया कि खरसिया गांव से बालक शिवांश का अपहरण हो गया था ।

बालक को ढूंढने में लगी थीं पुलिस की सात टीमें

पुलिस टीम ने शनिवार को बालक को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चुंगुल से बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि बालक के तलाश मे विभिन्न थाना के प्रभारियों के साथ चुनिंंदा पुलिस पदाधिकारी की सात टीम के माध्यम से बालक को तलाश किया जा रहा था। मामले मे झारखंड के खूंटी से तीन युवक को भी हिरासत मे लिया गया है।

शनिवार को 6 साल के शिवांश का हुआ था अपहरण

खरसिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी राहुल कुमार के छह वर्षीय पुत्र शिवांश का शनिवार के शाम अपहरण कर लिए जाने की सूचना एसपी संतोष सिंह को मिली। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारियों की आपातकालीन बैठक कर बालक को सकुशल बरामदगी का आदेश दिया ।

घर के रसोइया से मिला सुराग

एसपी ने घर के सभी सदस्यों से वार्ता की वहीं घर के रसोइया जिसे कुछ दिन पूर्व ही शराब पीने के जूर्म मे काम से हटा दिया गया था। उसपर एसपी को संदेह हुआ। और एसपी रसोइया खिलावन दास महंत के संबंध मे जानकारी ले एसपी ने स्वयं सात सदस्यों की चुनिंदे पुलिस टीम के साथ छापेमारी प्रारंभ कर दी।

छापेमारी के क्रम मे अपहरणकर्ताओं का सुराग झारखंड की ओर बढ़ता गया। एसपी न झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए आगे बढ़ते रहे और उन्हें 10 घंटे के दरम्यान खूंटी मे सफलता मिल गई। जहां अपहरकर्ता अपहृत को रांची के एक गैंग को सुपूर्द करने की योजना बना रहे थे।

नौकरी से हटाए जाने का बदला लेना चाहता था रसोइया

व्यवसायी राहुल ने रसोइया खिलावन दास महंत को शराब पीने के जूर्म मे काम से हटा दिया था तब से वह व्यवसायी राहुल से बदला लेने की फिराक मे रहने लगा और अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी पुत्र के अपहरण की योजना बना अंजाम दे दिया। एसपी ने बताया कि रसोइया ने बाइक से बालक शिवांश को अपने मित्र अमर दास, संजय सिदार के पास पहुंचा जहां से तीनो बालक को हमालपाड़ा से एक किराए की कार से लेकर झारखंड के लिए प्रस्थान कर गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments