Wednesday 12th of March 2025 04:08:09 PM
HomeBreaking Newsपूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का बैंगलुरु के अस्पताल में निधन

पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का बैंगलुरु के अस्पताल में निधन

उज्ज्वल दुनिया/रांची । झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का निधन हो गया. उन्होंने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि वे अपनी बीमारी का इलाज कराने के सिलसिले में बेंगलुरु गए हुए थे. इसी दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.

झारखंड के चर्चित आईएएस रहे सजल चक्रवर्ती अब हमारे बीच नहीं हैं. बताया जा रहा है कि अपनी बीमारी का इलाज कराने के सिलसिले में वे बेंगलुरु गए हुए थे. इसी दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. आपको बता दें कि संयुक्त बिहार के दौरान सजल चक्रवर्ती 1992 से 1995 के बीच चाईबासा के उपायुक्त थे.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments