Thursday 21st of November 2024 01:33:59 PM
HomeBreaking Newsपीएम मोदी की तारीफ के बाद सोशल मीडिया पर छा गई झारखंड...

पीएम मोदी की तारीफ के बाद सोशल मीडिया पर छा गई झारखंड की सविता

पीएम मोदी ने सविता के जज्बे और संघर्ष की तारीफ की

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रांची की बेटी और इंटरनेशनल तीरंदाज सविता कुमारी से बातचीत की। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित 32 बच्चों में शामिल सविता को प्रधानमंत्री ने ओलंपिक खेल तक पहुंचने और पदक जीतने की शुभकानाएं दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में झारखंड के टैलेंट ने देश दुनिया में बड़ा नाम किया है। प्रधानमंत्री सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले बच्चों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर रहे थे।

सविता ने पीएम मोदी को बताई संघर्ष की कहानी
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद के दौरान रांची की अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज सविता से संवाद करते हुए यह जानने की कोशिश की कि वह आर्चरी या तीरंदाजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मन कैसे बनाया, इसमें परिवार का कितना सहयोग मिला। प्रधानमंत्री के इस प्रश्न के जवाब में सविता ने कहा कि जब वह कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थी तो तीरंदाजी के क्षेत्र में देश के लिए पदक जीतने और देश का नाम रौशन करने के लिए आगे बढ़ने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया वह अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धाओं में भारत के लिए मेडल जीतना चाहती हैं। 

सविता ने प्रधानमंत्री से कहा कि जब पदक जीतने पर देश के लिए राष्ट्र गान बजता है, तो उसे काफी खुशी होती है। प्रधानमंत्री ने यह भी जानना चाहा कि क्या उनके परिवार के लोग पहले भी इस खेल से जुड़े। इस पर सविता ने बताया कि इससे पहले तीरंदाजी के खेल से परिवार का कोई भी सदस्य नहीं जुड़ा और वह अपने घर-परिवार में पहली बार इस क्षेत्र में आगे आयी है। प्रधानमंत्री ने यह भी जानना चाहा कि खेल के लिए बाहर जाने में उन्हें कोई कठिनाई तो नहीं होती है, तो सविता ने बताया कि अभी उनके प्रशिक्षक साथ में रहते है और कहीं कोई कठिनाई महसूस नहीं होती है।

प्रधानमंत्री ने झारखंड की प्रतिभाओं की तारीफ की


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल के क्षेत्र में झारखंड के टैलेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश में इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवा खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े कमाल किये है। उन्होंने सविता को ओलंपिक खेल में पदक जीतने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब छोटे से गांव और शहर से निकल देश-दुनिया में नाम रौशन करने वाले ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे, तो देशभर के युवाओं को प्ररेणा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने सविता को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद भी दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments