सिर्फ 10 दिन में LPG सिलेंडर के दाम 75₹ रूपये बढ़े। जो सिलेंडर 4 फ़रवरी तक 694₹ का मिलता था , अब वो 769₹ का मिलेगा। पेट्रोल के दाम पिछले 45 दिन में 5₹ प्रति लीटर पहले ही बढ़ चुके हैं ।
फरवरी में दूसरी बार बढ़ी कीमतें
सरकार ने बुधवार-गुरुवार की आधी रात से रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है। इस तरह फरवरी में दूसरी बार बढ़े LPG सिलेंडर के दाम । घरेलू LPG सिलेंडर 50₹ और महंगा हुआ हे। फरवरी के पहले हफ्ते में ही सिलेंडर 694₹ से बढ़कर 719₹ हुआ था और आज रात से नई कीमतें लागू होने के बाद LPG सिलेंडर अब 769 ₹ का हो गया है ।
3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा
एक दिसंबर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।