Thursday, March 28, 2024
HomeBlogपासवान के निधन पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम...

पासवान के निधन पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

लखनऊ, । केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित समेत प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने कहा कि वह कमजोर व निर्धन वर्ग के हित व कल्याण के लिए सक्रिय रहते थे।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि रामविलास पासवान जमीन से जुड़े राजनेता थे, जिन्होंने सदैव गरीब व वंचितों के लिए संघर्ष किया। पासवान का निधन राजनीति की अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामविलास पासवान एक अनुभवी राजनेता थे। भारत सरकार के मंत्री के रूप में भी उन्होंने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। वह कमजोर व निर्धन वर्ग के हित व कल्याण के लिए सक्रिय रहते थे। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने रामविलास पासवान के निधन को राजनीति की अपूर्णीय क्षति बताते हुए दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments