उज्ज्वल दुनिया/पटना । बिहार में विधानसभा के तारीखों के एलान होने के बाद एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इमोशनल हो गए हैं । चिराग ने कहा कि वह अपने पापा का सपना पूरा करेंगे । चिराग ने कहा कि बिहार चुनाव की तारीख़ों की घोषणा हो गई है । बिहार चुनाव प्रधानमंत्री के विकसित बिहार के सपने और अपने राम विलास पासवान के 50 वर्षों के कार्यों को बिहारवासियों के सामने रखने का अवसर है ।
चिराग ने कहा कि चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूं । पापा अस्पताल में हैं और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं । बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की कोशिश करूंगा । पिछले 50 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब आप सब के नेता और मेरे पापा इस चुनाव में बिहार में उपस्थित नहीं हो पाएंगे । मुझे विश्वास है की वो जल्द डिजिटल माध्यम सभी बिहार वासीयों से जुड़ेंगे । पिछले कई दिनों में पापा के पुराने मित्रों व सहयोगियों ने मुझे फ़ोन कर उनका हाल समाचार जाना । सबके मन में पापा के प्रति आदर देख कर उनका बेटा होने पर गर्व होता है ।